बंता की बुद्दिमत्ता


लम्बी हवाई यात्रा करते हुए आइन्स्टीन और बंता एक दूसरे के सामने बैठे हुए थे।

आइन्स्टीन ने कहा, "चलो एक खेल खेलतें हैं, मैं एक प्रश्न पूछता हूँ अगर तुम्हें उसका जवाब न आये तो तुम मुझे 5 डॉलर देना अगर मुझे जवाब नहीं आएगा तो मैं तुम्हें 500 डॉलर दूंगा।"

आइन्स्टीन ने पहले प्रश्न पूछा, "धरती से चंद्रमा की दूरी कितनी है?"

बंता ने कुछ नहीं कहा और अपनी जेब से 5 डॉलर निकाले।

अब बंता की बारी थी उसने आइन्स्टीन से पूछा, "ऐसा क्या है जो तीन पैरों पर पहाड़ी पर चढ़ता है और चार पैरों पर वापिस उतरता है?"

आइन्स्टीन ने नेट पर खोजना शुरू कर दिया उसने अपने सभी दोस्तों को पूछा, और एक घंटे के बाद उसने बंता को 500 डॉलर दे दिए,

आइन्स्टीन ने पागल होते हुए पूछा, "अब बताओ वो क्या है जो तीन पैरों पर पहाड़ी पर चढ़ता है और चार पैरों पर उतरता है?"

बंता ने जेब से 5 डॉलर निकाले और आइन्स्टीन को दे दिए।







बेवकूफ ट्रक वाला


दो आदमी एक ढाबे पर रुके अपना स्कूटर खडा किया और आते एक शांत से ट्रक वाले को खिजाने के लिए उसकी थाली को खींच लिया और पूरा खाना खा गए,

ट्रक वाले ने कुछ नहीं कहा। वह शांति से उठा और बिल के पैसे देकर बाहर चला गया।

उसके जाने के बाद ये दोनों हँसने लगे, एक ने कहा "कितना बेवकूफ ट्रक वाला था"

दूसरे ने कहा और दरपोंक भी था।

वेटर पास ही खडा हुआ था, बाहर की तरफ देखते हुए कहने लगा " और तो और कितना अनाड़ी ड्राइवर भी,,, बाहर आप दोनों की स्कूटरों को अपने ट्रक से रोंदता हुआ चला गया।



वकील की नसीहत


बंता: मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए...

वह पिछले छह माह से मुझसे बात नहीं कर रही है...

वकील: एक बार फिर सोच लो...

ऐसी बीवी बार-बार नहीं मिलती है...!!!

स्पेलिंग मिस्टेक


शिक्षक (संता से) - तुम्हारा जन्म कहां हुआ था?

संता - तिरुअंतपुरम मे।

शिक्षक - तो इसकी स्पेलिंग बताओ?

संता - बहुत सोचने के बाद, मेरे ख्याल से मै मेरा जन्म गोवा मे हुआ था।



दोस्ती और विश्वास नापने के लिए कुछ क्यूं नहीं है??


प्रेमिका अपने प्रेमी से: एक बात बताओ जब वजन, लंबाई, चौड़ाई यह सब नापने के लिए मानक हैं तो प्यार, दोस्ती और विश्वास नापने के लिए कुछ क्यूं नहीं है?

प्रेमी (काफी देर तक लड़की की तरफ देखने के बाद): देख, दिमाग मत खा, बेकार में पिट जाएगी. मैं पहले ही फिजिक्स में फेल हूं.



घरेलू लोकतंत्र प्रणाली


मोहन अपने दोस्त राकेश से कहता है, देखो दोस्त चुंकि हम लोकतंत्र प्रणाली पर विशवास रखते हैं इसलिए हम ने आपने घर मे सुख शान्ति बनाए रखने के लिए एक सिस्टम बनाया है ।

मेरे पत्‍नी वित मंत्री है। मेरे सास रक्षा मंत्री है। मेरे ससुर विदेश मंत्री है और साली लोक सम्पर्क मंत्री है।

राकेश: और आप शायद प्रधान मंत्री होगे?

मोहन: नही यार, मै बेचारा तो जनता हूँ ।



बीबी का किड्नेप

दोस्त ने पूछा के तुम अपने घर के बाहर खड़े ट्रक को देखकर इतना घबरा क्यों राहे हो।

उसने जवाब दिया, एक बार ऐसे ही ट्रक के ड्राइवर ने मेरी बीबी को किड्नेप किया था,

मुझे डर हैं कि वो उसे वापस छोड़ने तो नहीं आ गया।

निर्मल बाबा कृपा हो गयी

एक आदमी की शादी को बीस साल हो गए उसने कभी अपनी पत्नी के हाथ से बने खाने की तारीफ नहीं की |

उसको निर्मल बाबा ने सलाह दी की पत्नी के खाने की तारीफ करो कृपा होगी

बाबा की बात उस पर असर कर गयी घर आकर पराठे खाकर उसने तारीफ की बरसात कर दी

पत्नी बेलन उठाकर बोली बीस साल से मेरे खाने की तारीफ नहीं की और आज पड़ोसन ने पराठे भेज दिए तो तुम्हे ज़िन्दगी का मज़ा आ गया

पति मन में ही बोला बाबा कृपा हो गयी




चोर और इंसानियत

एक चोर चोरी करने के इरादे से एक घर में घुसा, तिजोरी तोड़ने से पहले उसने देखा की उस पर कुछ लिखा हुआ था:

'सूचना : तिजोरी तोड़ने की कोई ज़रूरत नहीं हे, इस खोलने के लिए ४२५ नंबर दबाएँ और सामने लगा लाल बटन दबा दें।

चोर बडा खुश हुआ, उसने वैसा ही किया।

इससे तिजोरी तो नहीं खुली उल्टे अलार्म बजने लगा, कुछ देर में पुलिस आ धमकी।

जब पुलिस चोर को ले जा रही थी तो उसने बड़ी हताशा से कहा : आज इंसानियत से मेरा विश्वास उठ गया।


डॉक्टर की चिड़िया

एक डॉक्टर बच्चे के पैर का टांका काटने आया.

उसने कहा: बेटा वह देखो ऊपर, सोने की चिड़िया.

बच्चा: नीचे देख, कहीं पैर न कट जाए. बड़ा आया चिड़िया का मामा.

Trains Name and Indian Politician

अगर ट्रेन के नाम नेताओ के नाम पर होते तो कैसी खबरेँ आती

1. दिग्विजय एक्सप्रेस आज फिर से आरएसएस स्टेशन पर अटक गयी।

2. पंजाब के यात्रियो ने मनमोहनमेल के खिलाफ शिकायत दर्ज की। उनका कहना है कि ट्रेन चुपचाप स्टेशन से आ के चली जाती है सीटी तक नही बजाती उन्हे पता नही चलता ट्रेन छूट जाती है।

3. केजरीवाल एक्सप्रेस मोदी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को ओवरटेक करने मे दूर्घटनाग्रस्त।

4. यात्रियो द्वारा मोदी सुपरफास्ट का रुट गुजरात से बदल दिल्ली करने की माँग।

5. एन डी तिवारी एक्सप्रेस मे कई नाजायज डिब्बे जोड़े गये।

6. यात्रियो ने आडवाणी एक्सप्रेस मे चढ़ने से इनकार किया।

7. नितिश सेकुलर एक्सप्रेस जो पहले दिल्ली तक जाती थी अब बिहार तक सफर करेगी।

8. आज राहुल टाँय ट्रेन कार्टून नेटवर्क जंक्सन से पोगो जंक्सन तक जायेगी।

9. भारत से इटली तक जाने वाली भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय सोनिया गाँधी एक्सप्रेस मे सीबीआई के डिब्बो को जोड़ा गया।