चुडेल - सबक सिखाने के लिए


मोहन को रोज़ रात पी कर देर से घर लौटने की आदत थी ।

उसे सबक सिखाने के लिए उस की बीबी राधा ने एक तरकीब सोची ।

उस रात को पी कर आया तो वह पहले से ही चुडेल की तरह कपडे पहन, मेकअप करके वैठी थी।

मोहन के आते ही वह उसे डराने लगी ।

वह् हैरानी से उसे देखता रहा फिर थोडी देर बाद बोला अभी मेरी बीबी आ गई न तुम्हारे खेर नही, तुम उस के सामने आखिर क्या हो?


No comments:

Post a Comment