Jindgi ki daud

बचपन मे 1 रु. की पतंग के पीछे
२ की.मी. तक भागते थे...
न जाने कीतने चोटे लगती थी...
वो पतंग भी हमे बहोत दौड़ाती थी...
आज पता चलता है,
दरअसल वो पतंग नहीं थी;
एक चेलेंज थी...
खुशीओं को हांसिल करने के लिए दौड़ना पड़ता है...
वो दुकानो पे नहीं मिलती...
शायद यही जिंदगी की दौड़ है ...!!!

Ganesh ji ka helmet

गणेश जी का हेलमेट 



Ghar ki laxmi

लड़कियों के तो मजे हैं।
शादी से पहले पापा की परी,
शादी के बाद घर की लक्ष्मी।
लड़कों का क्या है,
शादी से पहले पापा से पिटते हैं,
शादी के बाद बीवी से

Wife is always right

Wife Special

पति: "आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है!"
पत्नी: "नमक ठीक है... सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो"
Point: Wife is always right!

पति: "आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं"
पत्नी: "चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है???"
Point: Bola tha na, wife is always right!!

पति: "३ दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब १ महीना नहीं खाऊंगा!!!!"
पत्नी: "यही बात तंबाखू के लिए क्यूँ नहीं बोलते????"
पति: "कल भी लौकी ही बनाना"
Point: Accept it, wife is always right!

पति दूध पीकर : छीः ये कैसा दूध है ?
बीवी : वो केसर ख़त्म हो गया था जी
तो मैंने आपकी जेब से
'बिमल पान मसाला' डाल दिया क्योंकि
इसके दाने -दाने मे है केसर का दम

पूरा नया है कर दो शेयर .........

What is love - An Indian answer

12वीं' कक्षा का एक प्रश्न
~~~~~~~~~~~~~
प्रश्न : प्यार क्या है ? विस्तार से बताइये! (20 अंक)
.
अमरीकी विद्यार्थी का उत्तर: प्यार 'दर्द' को
कहते हैं (परीक्षा परिणाम: प्राप्तांक 9/20)
.
इंग्लैंड के विद्यार्थी का उत्तर: प्यार
'ज़िन्दगी' को कहते हैं (परीक्षा परिणाम:
प्राप्तांक 5/20)
.
UAE के विद्यार्थी का
उत्तर: प्यार 'खुदा' को कहते हैं (परीक्षा
परिणाम: प्राप्तांक 7/20)
.
भारतीय विद्यार्थी
का उत्तर: प्यार की परिभाषा:-
.
'प्यार' के द्वारा एक महिला और पुरुष के मध्य,
उपजे प्रेम-सम्बन्ध से दिल की गंभीर बीमारी
हो जाती है। और अगर ये प्रेम परवान ना चढ़े
तो दोनों में से किसी एक की मृत्यु भी हो जाती
है।
.
प्यार के प्रकार :
(1)- एक तरफ़ा प्यार।
(2)- दो तरफ़ा प्यार।
.
आयु :-
आमतौर पर यह 15 से 25 की उम्र के बीच होता
है। लेकिन आजकल यह किसी भी उम्र में हो
जाता है।
.
लक्षण :
(1)- अनिद्रा।
(2)- दिन में सपने देखना।
(3)- फेसबुक, व्हाटसएप के बिना एक-एक पल
दूभर हो जाना
(4)- फ़ोन की लत।
.
मूल कारण/मूल्यांकन:
(1)- फोन पे चेटींग से
(2)- तस्वीरों से
(3)- मोबाईल द्वारा ज्यादा फैलता है।
.
इलाज:-
(1)- पिता के जूते द्वारा एंटी लव चिकित्सा !
(2)- माँ की चप्पल की अंधाधुंध मार ||
.
परीक्षा परिणाम: (प्राप्तांक 20/20)
.
True Indians Thoko Like and karo share......

बीजेपी का प्रचार - BJP ka Prachar

एक लड़के ने एक लड़की को कमल का फूल दिया,

लड़की ने उसको थप्पड़ मार दिया..

लड़का: मैं तो बीजेपी का प्रचार कर रहा था.

लड़की: मैं भी कांग्रेस का प्रचार कर रही हूं.!
.

पति पत्नी की आप बीती - Pati patni ki aapbiti

एक महिला ने बताई अपनी आपबीती।
एक मीटिंग के बाद मैं होटल से बाहर आई। मैंने अपनी कार की चाबियाँ तलाशीं लेकिन मेरे पास नहीं थीं। वापस मीटिंग रूम में जाकर देखा, वहाँ भी नहीं थीं।
अचानक मुझे लगा कि, चाबियाँ शायद मैं कार के इग्नीशन में ही लगी छोड़ आई थी। मेरे पति बहुत बार मेरी इस आदत के लिए मुझे डाँट चुके थे।
जबकि मेरा कहना ये होता था कि, चाबियों को कहीं और भूल जाने की अपेक्षा, इग्नीशन में लगी छोड़कर भूल जाना अच्छा।
उनका कहना ये होता था कि, इग्नीशन में चाबियाँ भूलने पर गाड़ी चोरी हो सकती है।
खैर, जब मैं पार्किंग में पहुँची तो मुझे समझ आया कि, मेरे पति सही थे। पार्किंग खाली थी, कार चोरी हो चुकी थी।
मैंने तुरंत पुलिस को कॉल किया, अपनी लोकेशन और पार्किंग एड्रेस बताया और कार की पूरी जानकारी दी।
मैं बराबर कन्फ्यूज थी कि, चाबियाँ इग्नीशन में भूल जाने के कारण ही कार चोरी हो गई थी।
फिर मैंने अपने पति को डरते डरते काल लगाईं और बोली---" डार्लिंग ( ऐंसे समय मैं उन्हें डार्लिंग कहकर ही बुलाती थी ) मैं अपनी कार की चाबियाँ इग्नीशन में भूल गई और अपनी कार चोरी हो गई। "
फोन पर थोड़ी देर शान्ति रही। मुझे लगा मेरे पति गुस्से में फोन काट देंगे। लेकिन फिर उनकी गुस्से में चिल्लाने की आवाज आई---" बेवकूफ, गधी, मैं खुद तुम्हे मीटिंग अटेंड करने के लिए होटल छोड़कर आया था ! "
अब शांत रहने की मेरी बारी थी। मैं खुश हो गई थी कि, चलो कार चोरी तो नहीं हुई। फिर मैंने कहा---" ओके, तो फिर प्लीज, मुझे लेने के लिए आ जाओ। "
पति फिर चिल्लाए---" मैं जितनी जल्दी हो सकेगा, तुम्हें लेने के लिए पहुँचता हूँ, लेकिन पहले इस पुलिस वाले को तो बताओ, कि मैंने तुम्हारी कार नहीं चुराई है, जिसने मुझे पकड़ रखा है...."
अकेले मत हँसिए........
दुसरे पति पत्नियों को भी शेयर कीजिये,
क्योंकि,
रोज बहुत सारी चीजें गलत होती रहती हैं।
लेकिन हर बात के लिए, भगवान या मोदी को कोसते रहना ठीक नहीं।

Helmet checking

लखनऊ में एक प्रेमी गोमती पुल पे खड़े होकर अपनी प्रेमिका की आँखों में देखते हुए बोलता है....

"जानेमन, तुम्हारी आँखों में तो मुझे
सारा शहर
दिखाई देता है"

तभी बाजु से गुजर रहा एक आदमी बोलता है

"अरे भैया जरा देख के बताना कि,
हज़रत गंज चौराहे पे
हेलमेट चेकिंग
तो नहीं हो रही।"........

पृथ्वी का चक्कर - Prithvi ka chakkar

Teacher : - बताओ बच्चो हमारी पृथ्वी किसका चक्कर लगाती है?

Student : - "सूर्य का"
 
Teacher : - Good , और हमारी पृथ्वी का चक्कर कौन लगाता है?

Student: - " नरेंद्र मोदी 

Teacher : - " Very Good "

Kon hai tumhara baap

पप्पू : मेरे बाप के आगे बडे बडे लोग कटोरी लेके खडे होते है…!

लड़की : अच्छा!!? कौन है तुम्हारा बाप ?
.
.
.
.
पप्पू: पानी पूरी वाला…

Anguri bhabhi ka bank account

अंगूरी भाभी- मेरे पति ने मेरा नया बैंक खाता खुलवाया हैं
विभूति - अरे वाह ...कौन से बैंक में ??
अंगूरी  - ए चड्डी ए फसी !!!
विभूति बेहोश होते होते बचा,

तभी लड्डू के भैया बोले - अरे भाभी वो ए चड्डी ए फसी नहीं, HDFC होता हैं
अंगूरी भाभी - सही पकड़े हैं।।।।

Vovels ki khoj

इंग्लिश टीचर: वावल्स (ए, ई, आई, ओ, यू) की खोज किसने की?
.
.
.
.
.
.
.
चिंटू: 'गोलमाल' में तुषार कपूर ने।