पुराना प्रेम का दर्द
पिछले हफ्ते मेरे दाँत में दर्द हुआ और मैं जिंदगी में पहली बार Dentist के पास गया।
Reception में बैठे-बैठे मेरी नजर वहाँ दीवार पर लगी नेमप्लेट पर पड़ी और उस पर लिखे डॉक्टर के नाम को पढ़ते ही मानो मुझ पर बिजली गिर पड़ी।
"डॉ. नंदिता प्रधान"
यानी, स्कूल के दिनों की हमारी क्लास की हीरोइन। गोरी💃चिट्टी, ऊँची-लम्बी, घुँघराले बालों वाली खूबसूरत लड़की।
अब झूठ क्या बोलूँ...
क्लास के दूसरे लड़कों के साथ साथ मैं खुद भी उस पर मरता था, अपनी 'नंदू'💃 पर।
मेरे दिल की धड़कन बढ़ गई।
मेरा नंबर आने पर मैंने धड़कते दिल से, 'नंदू' के chamber में प्रवेश किया।
उसके माथे पर झूलते घुँघराले बाल अब हट चुके थे, गुलाबी गाल अब फूलकर गोल गोल हो गए थे...
नीली आँखें मोटे चश्मे के पीछे छुप गईं थीं लेकिन फिर भी 'नंदू'💃 बहुत सुंदर लग रही थी।
लेकिन उसने मुझे पहचाना नहीं।
मेरी दाँत की जाँच हो जाने के बाद...
मैंने ही उससे पूछा : "तुम D.A.V Public School में पढ़ती थी ना ?"
वो बोली : "हाँ "
मैंने पूछा : "12 वीं से कब निकलीं? 2011 में ना?"
वो बोली : "Correct! लेकिन आपको कैसे मालूम ?"
मैंने मुस्कराते हुए जवाब दिया : "अरे, तुम मेरी ही Class में थीं..."
.
फिर...
वो,
मुझसे बोली....
.
"Sir, आप कौन सा Subject पढ़ाते थे..?"
.
चोट इसे कहते हैं!
दर्द ये होता है!
दांत का दर्द तो इसके सामने कुछ भी नहीं था....
🙃🙃🙃🙃🙃
______________________
If you like this please Share this with your friends on Facebook and Whatsapp also.
Just use given below button to share.
Thanks,
Hindi Jokes Team
No comments:
Post a Comment