12 Types of Whatsapp User

आप इसमें से कौन से वर्ग में आते है?
1. Whatsapp मुर्गा!
रोज सुबह, “गुड मॉर्निंग” के मैसेज देना और लोगो को ‘गुड मॉर्निंग’ बोल कर जगाना इनका प्रिय काम है।
2. Whatsapp बाबा!
ये सिर्फ भगवान के ही मैसेज भेजते हैं और प्रवचन करते फिरते हैं।
3. Whatsapp चोर!
ये लोग दूसरों का मैसेज बस आगे भेजते हैं।
4. Whatsapp देवदास!
ये लोग हमेशा दर्द भरे और निराशाजनक मैसेज और शायरी भेजते हैं और अपना दुःख दुनिया को दिखाके लोगों को भी दुखी करते हैं।
5. Whatsapp न्यूज रिपोर्टर!
दुनिया में क्या चल रहा है, ऐसी न्यूज ये लोगो को भेजते हैं।
6. Whatsapp विदुषक!
ये लोग उनकी जिंदगी में कितने भी दुखी हों लेकिन सबको जवाब भेजते हैं और मैसेज में हंसते रहते हैं।
7. Whatsapp मौनी बाबा!
ये लोग चुपचाप मैसेज पढते हैं और कभी जवाब नहीं देते।
8. Whatsapp विचारक!
ये लोग अच्छे विचार अपने मैसेज के जरिये लोगों तक पहुंचाने का प्रयत्न करते हैं।
9. Whatsapp कवि और कवियित्री !
इनको कविता छोडके कुछ भी नहीं जमता, ये कविता भेज के लोगो को बोर करते रहते हैं।
10. Whatsapp चैटर!
इनको चैट के बिना कुछ नहीं आता और कुछ जमता भी नहीं। यह हमेशा आपको ONLINE मिलते हैं।
11. Whatsapp बन्दर!
ये लोग जवाब में कुछ भी नहीं बोलते है सिर्फ हा हा – ही ही करते रहते हैं।
12 . Whatsap कलेक्टर!
ये लोग सिर्फ जाईन करते हैं पर कभी मैसेज नहीं करते सिर्फ ग्रुप जाईन कर घूमते हैं।
जल्दी लाइक करके शेयर करो। मार्किट में नया है।

No comments:

Post a Comment